नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) चंडीगढ़ के राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सोमवार को यहां रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर सुब्रतो कप जूनियर (अंडर 17) वर्ग में लड़कों का अंतर स्कूल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।
बीआर अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज भी उपस्थित थी। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
दोनों टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाई जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
लड़कों के जूनियर वर्ग में इस बार कुल 38 टीम ने हिस्सा लिया था। इनमें बांग्लादेश और नेपाल की टीम भी शामिल हैं।
भाषा पंत
पंत