चौबे ने मौजूदा सत्र में आईएसएल के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी

चौबे ने मौजूदा सत्र में आईएसएल के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी

चौबे ने मौजूदा सत्र में आईएसएल के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी
Modified Date: July 24, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: July 24, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि फिलहाल स्थगित हुई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) इसी सत्र में आयोजित होगी। हालांकि उन्होंने इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता की शुरुआत की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी समिति द्वारा बुधवार को एआईएफएफ कार्यकारी समिति को तीन चुने हुए उम्मीदवारों के नाम भेजने के बाद अगले 10 दिन के भीतर भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चौबे ने पीटीआई से कहा, ‘‘एआईएफएफ अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको आश्वासन देता हूं कि लीग आयोजित होगी। लेकिन समय बहुत महत्वपूर्ण है, अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर, फीफा विंडो, घरेलू और विरोधी के मैदान पर मैच हैं इसलिए समय एक महत्वपूर्ण कारक है।’’

 ⁠

आईओए के संयुक्त सचिव चौबे ने कहा, ‘‘अगर लीग नहीं होती है तो ना केवल फुटबॉल खिलाड़ी बल्कि फुटबॉल से जुड़े लोग भी प्रभावित होंगे। हजारों लोग प्रभावित होंगे। इसलिए हम लीग को आयोजित कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’

इस महीने की शुरुआत में एआईएफएफ से अलग हुए मनोलो मारक्वेज की जगह राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति पर चौबे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10 दिन बाद कोच मिल जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे और उसके बाद मुख्य कोच के नाम की घोषणा की जाएगी।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में