चेल्सी को हराकर टोटेनहैम लीग कप के क्वार्टर फाइनल में

चेल्सी को हराकर टोटेनहैम लीग कप के क्वार्टर फाइनल में

चेल्सी को हराकर टोटेनहैम लीग कप के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 30, 2020 3:46 am IST

लंदन, 30 सितंबर (एपी) टोटेनहैम ने दूसरे हाफ में वापसी करने के बाद चेल्सी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर मंगलवार को लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

निर्धारित समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था। पेनल्टी शूटआउट में भी पहली नौ पेनल्टी पर गोल हुए लेकिन चेल्सी के मेसन माउंट अंतिम प्रयास पर गोल करने से चूक गए जिससे टोटेनहैम ने 5-4 से जीत दर्ज की और अंतिम आठ में जगह बनाई।

टोटेनहैम के पास पहले हाफ में चेल्सी का कोई जवाब नहीं था जिसने टिमो वर्नर के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। चेल्सी के लिए वर्नर का यह पहला गोल है।

 ⁠

दूसरे हाफ में टोटेनहैम ने बेहतर प्रदर्शन किया। एरिक लामेला ने 83वें मिनट में गोलकीपर एडवर्ड मेंडी को पछाड़कर गोल दागा जो चेल्सी के लिए पदार्पण कर रहे थे।

इस बार लीग कप में अतिरिक्त समय का खेल नहीं हो रहा है इसलिए मुकाबला सीधा पेनल्टी पर पहुंच गया जहां टोटेनहैम ने बाजी मार ली।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में