चेन्नई बुल्स और हैदराबाद हीरोज रग्बी प्रीमियर लीग में जीते

चेन्नई बुल्स और हैदराबाद हीरोज रग्बी प्रीमियर लीग में जीते

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 09:43 PM IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) चेन्नई बुल्स और हैदराबाद हीरोज ने बृहस्पतिवार को यहां रग्बी प्रीमियर लीग में जीत दर्ज की।

दिन के पहले मैच में चेन्नई बुल्स ने कलिंगा ब्लैक टाइगर्स के खिलाफ 40-21 की आसान जीत दर्ज की।

रात को हुए दूसरे मुकाबले में हैदराबाद हीरोज ने भी एकतरफा मुकाबले में दिल्ली रेड्ज को 40-19 से हराया।

दिल्ली की टीम को इस मुकाबले में जीत से सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत करने की उम्मीद थी लेकिन हैदराबाद हीरोज ने आसान जीत के साथ उसे बड़ा झटका दिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता