चेन्नईयिन एफसी ने ब्राजील के मेमो से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने ब्राजील के मेमो से करार किया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 07:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

चेन्नई, चार अक्टूबर (भाषा) दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन सुपर लीग के 2020-21 सत्र के लिये ब्राजील के इमर्सन गोम्स डि मौरा से ‘फ्री ट्रांसफर’ पर करार किया है।

उन्हें ‘मेमो’ के नाम से पुकारा जाता है और वह जमशेदपुर एफसी से अनुबंध के खत्म होने के बाद चेन्नईयिन एफसी से जुड़ रहे हैं। बत्तीस साल के इस फुटबॉलर ने जमशेदपुर एफसी के साथ तीन साल बिताये।

क्लब ने रविवार को बयान में इसकी जानकारी दी।

मेमो ने ब्राजील से कहा, ‘‘मैं चेन्नईयिन परिवार का हिस्सा बनकर खुश हूं। आगामी सत्र शानदार होगा, मुझे भरोसा है। यह दुखद है कि स्टेडियम में हमें दर्शकों की हौसला अफजाई नहीं मिलेगी। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत