छांगटे के गोल से मुंबई सिटी एफसी कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल में

छांगटे के गोल से मुंबई सिटी एफसी कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 10:11 PM IST

भुवनेश्वर, 27 अप्रैल (भाषा) कप्तान लालियानजुआला छांगटे के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से मुंबई सिटी ने रविवार को यहां कलिंगा सुपर कप के कड़े मुकाबले में इंटर काशी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

पहले हाफ में दोनों टीम गोल नहीं कर सकीं।

जिसके बाद छांगटे के 71वें मिनट के गोल ने मैच में अहम भूमिका निभाई।

भाषा

नमिता

नमिता