Couple caught having sex
नईदिल्ली। Couple caught having sex अमेरिका के एक कपल का शर्मनाक हरकत सामने आया है। दरअरसल, बेसबॉल मैच के दौरान कपल पर सेक्स करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कपल खुलआम सेक्स कर रहे है। वीडियो सामने आने के बाद अब दोनों के कंधे पर गिरफ्तारी के लिए हथकडियां घूम रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Couple caught having sex मिली जानकारी के अनुसार, मामला 21 अगस्त का है। यहां ओकलैंड एथलेटिक्स और सिएटल मेरिनर्स के बीच बेसबॉल मैच का आयोजन किया गया था। मैच कैलिफोर्निया के रिंगसेंट्रल कोलिजीयम स्टेडियम में चल रहा था। वहीं आधा स्टेडियम खाली था। खाली का मौका उठाकर कपल ने सेक्स किया है। कपल का ये शर्मनाक हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद कपल का खुले स्टेडियम में सेस्क एक्ट करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कुछ लोग जमकर आलोचना कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग खूब मजा ले रहे है। एक यूजर्स ने लिखा है कि उनके पैरेंट्स को उन पर गर्व होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्ड से ज्यादा एक्शन तो स्टैंड्स में हो रहा है।
अब इस मामले को पुलिस भी संज्ञान में लेकर सख्त काईवाई करना शूरू कर दी है। अगर कपल दोषी पाए जाते है तो उन्हें करीब 6 महीने की सजा हो सकती है और 80 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।