Fraud Arrested In Durg: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Fraud Arrested In Durg: दुर्ग जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Fraud Arrested In Durg: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Fraud Arrested In Durg/Image Credit: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: June 29, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: June 29, 2025 12:26 pm IST

दुर्ग: Fraud Arrested In Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सहकारी बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवती के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अहिवारा निवासी प्रार्थिया ज्योति साहू ने नंदिनी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि, जयकुमार वर्मा द्वारा सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक में प्रबंधक के पद में भर्ती करवा देगा। इसके लिए उसे 6 लाख रुपए देने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi Foreign Visits: तीन दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री जाएगा घाना देश.. अगले महीने इन छह देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Fraud Arrested In Durg: नौकरी के लालच में वर्ष 2023 से 2024 के बीच कुल 6 लाख रुपए प्रार्थिया के द्वारा नगद दिए गए थे। काम नहीं होने पर जब प्रार्थिया ने पैसों की मांग की गई तब रिसाली निवासी आरोपी जय कुमार वर्मा द्वारा 10 और 12 मई 2025 के दो लाख रुपए के दो चेक उसे दे दिया। इसके बाद जब उसके द्वारा दिए चेक को जय वर्मा के खाते में लगाया गया, तो वह बाउंस हो गया। प्रार्थिया के साथ धोखाधड़ी किए जाना पाए जाने पर इधर नंदिनी नगर थाना पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.