नई दिल्ली। इंग्लैंड में आज से क्रिकेट विश्वकप का आगाज हो रहा है। 30 मई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। विश्वकप में 10 टीमें, 11 मैदानों पर 46 दिन तक 48 मैचों में भिड़ेंगी और इसके बाद 14 जुलाई को दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा।
पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- इस बार विश्व कप में बदलेगा इतिहास…
पहला मैच आज लंदन के ओवल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली मेजबान इंग्लिश टीम 44 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की तलाश में है। पांचवीं बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा इंग्लैंड आज तक यह खिताब नहीं जीत सका है।
पढ़ें- World Cup 2019: विश्व कप में पहली बार लागू किए जाएंगे ये 7 नए नियम
बुधवार को बकिंघम पैलेस के पास स्थित प्रतिष्ठित लंदन मॉल में उद्घाटन समारोह हुआ। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाए।
What a way to open #CWC19! pic.twitter.com/6dAcjwAxYn
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
कप्तान विराट कोहली से भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि वह भी 1983 और 2011 के प्रदर्शन को दोहराते हुए 2019 में भारत के लिए तीसरी बार विश्व कप ट्रॉफी जीतें।