Dipti Sharma World Cup 2025/Image Credit: ANI X Handle
Dipti Sharma World Cup 2025: नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। नवी मुंबई के डी वाय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है, वहीं आगरा स्थित भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के घर खुशियों की लहर दौड़ गई है।
Dipti Sharma World Cup 2025: दीप्ति की मां सुशीला शर्मा ने भावुक होकर कहा, “हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। हमारी बेटियों ने हमें गौरवान्वित किया है। देश की हर बेटी को दीप्ति से प्रेरणा मिलेगी।” दीप्ति की मां सुशीला शर्मा ने आगे कहा कि, “दीप्ति ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी है। उसने देश को गौरवान्वित किया है… मैं पूरी टीम और पूरे देश को बधाई देना चाहता हूँ। उसने पूरे देश का सपना पूरा किया है।”
दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सिर्फ हमारी बेटी की नहीं बल्कि पूरे देश की जीत है। जब दीप्ति घर आएगी तो पूरे आगरा में उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में भी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।”
Dipti Sharma World Cup 2025: नवी मुंबई के डी वाय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दीप्ती शर्मा ने 5 विकेट झटके और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट की 101 रनों की पारी टीम को नहीं बचा सकी। यह भारत की महिला क्रिकेट के 52 साल के विश्व कप इतिहास में पहली खिताबी जीत है। दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा ने भी 87 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#WATCH | Agra, UP | Cricketer Dipti Sharma’s mother expresses her excitement by raising chants of ‘India’, ‘Bharat Mata ki Jai’ and her daughter’s name. She says, “Dipti has performed very well. She has stood up to our expectations. She has made the country proud… I want to… https://t.co/iWfduVS7fV pic.twitter.com/MLeCKJKXat
— ANI (@ANI) November 2, 2025