क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित, बेटे को क्रिकेटर बनाने ऐसे किया था संघर्ष

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ितः Cricketer Suresh Raina's father died, struggled for his son

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित, बेटे को क्रिकेटर बनाने ऐसे किया था संघर्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: February 6, 2022 3:20 pm IST

नयी दिल्ली : Suresh Raina’s father died भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे।’’ हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। हरभजन ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी।’’

Read  more :  टीम इंडिया ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को दी श्रद्धांजलि, बाह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी 

Suresh Raina’s father died बता दें कि त्रिलोक चंद रैना भारतीय सेना का हिस्सा रहे थे और उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी। वैसे रैना के पिता का पैतृक गाँव ‘रैनवारी’ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में स्थित है। 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। इसके बाद परिवार मुरादनगर कस्बे में बस गया।

 ⁠

Read  more :  करोड़ों राशन कार्ड धारकों को मिलेगी बड़ी राहत.. ये सरकार देने वाली है खास सुविधा

सुरेश रैना के पिता की मासिक आय 10,000 रुपए की थी, ऐसे में वह अपने बेटे को उच्च क्रिकेट कोचिंग की फीस देने में असर्थ थे। जल्द ही त्रिलोकचंद की परेशानी दूर हो गई, जब साल 1998 में रैना को 1998 में लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला हुआ। सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन सैनिकों के परिवारों की देखभाल करते थे, जिनका निधन हो गया था। वो इन परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करते थे। साथ ही, इस बात का ध्यान रखते थे कि उन्हें वे सुविधाएं मिले, जिसके वो हकदार हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।