Suchandra Dasgupta
नई दिल्ली। रविवार को पाकिस्तान एक बार फिर धमाके से गूंज उठा, बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए बम ब्लास्ट में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। धमाके के बाद क्वेटा शहर के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा है।
बता दें कि मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जैसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी भी मौजूद थे, हालांकि इस धमाके में उन्हें किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ।
read more: कोचिंग सेंटर में अचानक लगी आग, शीशा तोड़कर बाहर आ रहे लोग, इलाके में मचा हड़कंप
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका शहर में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।
जानकारी के मुताबिक यह धमाका क्वेटा पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ है और घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जिस समय यह धमाका हुआ उस वक्त क्वेटा के नवाब अकबर बुगती स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) प्रदर्शनी मैच चल रहा था जिसमें कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे। अधिकारियों ने साफ किया कि इस हमले में कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है।
read more: बजट में आम आदमी, मध्य वर्ग, गरीब, किसान का खास ध्यानः सुशील मोदी