दबंग दिल्ली टीटीसी की एथलीड गोवा चैलेंजर्स पर 9-6 से जीत में चमके साथियान

दबंग दिल्ली टीटीसी की एथलीड गोवा चैलेंजर्स पर 9-6 से जीत में चमके साथियान

दबंग दिल्ली टीटीसी की एथलीड गोवा चैलेंजर्स पर 9-6 से जीत में चमके साथियान
Modified Date: August 28, 2024 / 10:33 pm IST
Published Date: August 28, 2024 10:33 pm IST

चेन्नई, 28 अगस्त (भाषा) दबंग दिल्ली टीटीसी के कप्तान साथियान ज्ञानसेकरन ने बुधवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एथलीड गोवा चैलेंजर्स के मिहाई बोबोसिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया जिससे उनकी टीम अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।

दबंग दिल्ली में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में गोवा चैलेंजर्स को 9-6 से हराया।

साथियान ने बोबोसिका को 2-1 से पराजित किया। दो ओलंपियन के बीच खेले गए इस मुकाबले में बोबोसिका ने पहला गेम जीता। इस गेम के दौरान 23 शॉट की रैली भी देखने को मिली।

 ⁠

साथियान ने हालांकि अच्छी वापसी की और अगले दो गेम जीत कर मैच अपने नाम किया। महिला एकल मैच में दबंग दिल्ली की ओरावन परानांग ने यांग्जी लियू को हराया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में