गत चैम्पियन सिटसिपास ओपन 13 से बाहर, मेदवेदेव अगले दौर में

गत चैम्पियन सिटसिपास ओपन 13 से बाहर, मेदवेदेव अगले दौर में

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मार्सेली, 13 मार्च ( एपी ) यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास का लगातार तीसरा ओपन 13 टेनिस खिताब जीतने का सपना टूट गया और वह क्वार्टर फाइनल में युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हरबर्ट से 6 . 7, 6 . 4, 6 . 2 से हार गए ।

हरबर्ट ने युगल में कैरियर ग्रैंडस्लैम जीता है लेकिन एकल रैंकिंग में वह 93वें स्थान पर हैं ।वहीं आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे सिटसिपास पांचवें स्थान पर हैं ।

हरबर्ट का सामना सेमीफाइनल में फ्रांस के ही चौथी वरीयता प्राप्त उगो हुम्बर्ट से होगा जिन्होंने आर्थर रिंडरनेच को 4 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से मात दी ।

इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने पांचवीं वरीयता प्राप्त जानिक सिनेर को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । मेइवेदेव का सामना क्वालीफायर मैथ्यू एबडेन से होगा जो टूर्नामेंट के 28 साल के इतिहास में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए ।

दुनिया के 287वें नंबर के खिलाड़ी ने रूस के कारेन खाचानोव को 4 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से हराया ।

एपी मोना

मोना