दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया

दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया

दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 9, 2021 9:46 pm IST

बेंगलुरू, नौ अक्टूबर (भाषा) दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां हीरो आई लीग क्वालीफायर 2021 के ग्रुप बी फुटबॉल मुकाबले के कॉर्बेट एफसी को 5-1 से रौंद दिया।

दिल्ली एफसी के लिये विलिस प्लाजा (45+1वें मिनट), अनवर अली (75वें और 90+5वें मिनट), सैमुअल शादाप (88वें मिनट) और लाईवांग बोहाम (90वें मिनट) ने गोल दागे।

कॉर्बेट एफसी के लिये एकमात्र गोल जॉन चिदी ने 12वें मिनट में किया।

 ⁠

पूल बी के अन्य मैचों में केंक्रे एफसी ने एआरए एफसी 2-1 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में