विश्व कप फाइनल देखने के लिये 30 लाख टिकटों की मांग

विश्व कप फाइनल देखने के लिये 30 लाख टिकटों की मांग

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लुसाने, पांच मई (एपी) दुनिया भर में फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा को कतर में होने वाले विश्व कप फाइनल के लिये 30 लाख टिकटों का अनुरोध मिला है और ग्रुप चरण में बड़ी टीमों के बीच होने वाले कुछ मुकाबलों के लिये भी टिकटों की बड़ी मांग की गयी है।

एसोसिएटेड प्रेस को फीफा के डाटा से पता चला है कि 26 नवंबर को 80,000 लोगों की क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिये 25 लाख टिकटों की मांग की गयी है जबकि इससे एक दिन पहले इंग्लैंड बनाम अमेरिका के बीच मैच को 14 लाख दर्शक देखना चाहते हैं।

इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये टिकटों की बिक्री के दूसरे चरण में अमेरिका, इंग्लैंड और कतर से 20 लाख से ज्यादा टिकटों की मांग की गयी है।

जब यह मांग क्षमता से ज्यादा होती है तो टिकट देने के लिये ‘रैंडम’ ड्रा का इस्तेमाल किया जायेगा।

फाइनल के लिये 30 लाख टिकटों की मांग की गयी है जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिये 2018 फाइनल की तुलना में इनकी कीमतें 46 प्रतिशत तक बढ़ा दी गयी हैं।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द