राहुल के अर्धशतक के बावजूद कर्नाटक के छह विकेट 255 रन पर गिरे

Ads

राहुल के अर्धशतक के बावजूद कर्नाटक के छह विकेट 255 रन पर गिरे

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 07:46 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 07:46 PM IST

मोहाली, 30 जनवरी (भाषा) के एल राहुल के अर्धशतक के बावजूद कर्नाटक की टीम पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के आखिरी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में छह विकेट पर 255 रन ही बना सकी ।

कर्नाटक अभी भी पंजाब से 54 रन पीछे है । उसे नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें बनाये रखने के लिये हर हालत में जीतना होगा । पंजाब नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है ।

नौ विकेट पर 303 रन से आगे खेलते हुए पंजाब की टीम 309 रन पर आउट हो गई । निचले क्रम के बल्लेबाज और स्पिनर एमनजोत सिंह चहल ने 140 गेंद में 83 रन बनाये ।

कर्नाटक के लिये केएल राहुल ने 87 गेंद में 59 और मयंक अग्रवाल ने 64 गेंद में 46 रन बनाकर 102 रन की साझेदारी की ।

निचले क्रम पर श्रेयस गोपाल 42 और विद्याधर पाटिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

चंडीगढ में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई के नाबाद 200 रन की मदद से सौराष्ट्र ने 453 रन बनाये । चंडीगढ की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई थी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता