प्रो10 मलेशिया टूर्नामेंट स्थगित, टी20 विश्व कप के बाद होगा

Ads

प्रो10 मलेशिया टूर्नामेंट स्थगित, टी20 विश्व कप के बाद होगा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:21 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:21 PM IST

कुआलालंपुर, 30 जनवरी (भाषा) प्रो10 मलेशिया क्रिकेट टूर्नामेंट तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है जो 30 जनवरी से दो फरवरी तक होना था ।

अब यह भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप के बाद होगा ।

प्रो10 मलेशिया से भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री जुड़े हैं जबकि सर विवियन रिचडर्स इसके ब्रांड दूत हैं ।

आयोजकों ने कहा कि नयी तारीखों का ऐलान विश्व कप के बाद किया जायेगा और टीमों की संख्या तीन से बढाकर चार की जायेंगी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता