नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) परमपाल सिंह गुरों ने ओलंपियन अनंतजीत सिंह नरूका को हराकर राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो (ग्रुप ए) में पुरूषों के स्कीट ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि गनीमत सेखों ने महिला ट्रायल जीता ।
जूनियर वर्ग में जोरावर सिंह बेदी और संयोगिता शेखावत विजयी रहे ।
आईएसएएफ के नये प्रारूप में आठ निशानेबाज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करते हैं । मान सिंह क्वालीफिकेशन में 123 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जबकि अनंतजीत का स्कोर 120 था । परमपाल, मैराज अहमद खान और राष्ट्रीय चैम्पियन गुरजोत सिंह ने 118 स्कोर किया । मोहम्मद शिराज शेख और मुनेक बाटुला का स्कोर 116 रहा ।
महिला वर्ग में गनीमत क्वालीफायर में आठवें स्थान पर रही । परिनाज 117 स्कोर करके शीर्ष रही थी । वंशिका तिवारी ने 115 जबकि दर्शना राठौड़ और रेइजा ढिल्लों ने 114 स्कोर किया । माहेश्वरी चौहान और यशस्वी राठौड़ का स्कोर 113 और मानसी रघुवंशी का स्कोर 112 रहा ।
भाषा मोना नमिता
नमिता