चेन्नई, 22 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी का मानना है कि कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय बेहतरीन लय में है और अपने खेल में सुधार करना जारी रखेंगे।
धोनी ने मौजूदा सत्र में अब तक 255.88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं।
हसी ने मंगलवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैच से पहले कहा, ‘‘वह अपने करियर में एक शानदार स्थिति में हैं। वह एक ऐसी जगह पर हैं जहां वह सहज हैं, वह खुश हैं, अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बहुत अच्छी तरह से अभ्यास और तैयारी की है। निश्चित रूप से गेंदबाज उसके खिलाफ अलग-अलग योजनाओं के साथ आ रहे हैं क्योंकि वह शायद सर्वकालिक महान फिनिशर है।’’
ऑस्ट्रेलिया के इस 48 साल के पूर्व खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि धोनी अपने खेल में सुधार जारी रखते हुए गेंदबाजों के लिए स्थिति मुश्किल करेंगे।
हसी ने कहा, ‘‘उन्हें (गेंदबाजों को) अलग-अलग योजनाओं के साथ आने की जरूरत है। धोनी ने करियर के इस चरण में भी खुद को बेहतर करने और गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां को कठिन बनाने के लिए अपने खेल में सुधार करना जारी रखा है।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)