…और इस तरह धोनी ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन ली जीत, ​वीरेंद्र सहवाग बोले- ‘ओम फिनिशाय नम:’

आईपीएल 2022 में एमएम धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कहर ढा दिया, धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने रंग में दिखे और आखिरी ओवर में चेन्नई को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई को लगातार सातवीं हार झेलनी पड़ी है।

…और इस तरह धोनी ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन ली जीत, ​वीरेंद्र सहवाग बोले- ‘ओम फिनिशाय नम:’

Will Dhoni not play today's match?

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 22, 2022 10:02 am IST

नई दिल्ली। ms dhoni csk: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली तीन विकेट की हार के बाद कहा कि अंत में महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन प्रिटोरियस ने मैच छीन लिया। आईपीएल के 15वें सीजन में यह मुंबई की लगातार सातवीं हार है, आईपीएल अंकतालिका में मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर है, वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। सीएसके ने 7 में दो मुकाबले जीते हैं जबकि पांच मुकाबले हारे हैं।’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: बच्चे पर राहु का प्रभाव | बच्चा बात नहीं सुनता ? बस करना होगा ये उपाय | Sitare Hamare

ms dhoni csk: रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे थे। हमने अच्छी चुनौती पेश की और गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाये रखा, लेकिन हम सभी जानते हैं कि शांतचित्त एमएस धोनी क्या कर सकते हैं। अंत में धोनी और ड्वेन प्रिटोरियस ने मैच हमसे छीन लिया, हमने अंत में उन पर दबाव बनाये रखा था’’ धोनी (नाबाद 28 रन) ने ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते हुए सीएसके को अंतिम गेंद में जीत दिलायी जिससे मुंबई इंडियंस को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा।

 ⁠

read more: ब्रिटेन में एक मरीज 505 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित रहा

रोहित ने हालांकि कहा, ‘‘शीर्ष क्रम पर ऊंगली उठाना मुश्किल है, अगर आप दो या तीन विकेट जल्दी गंवा देते हो तो मुश्किल होगी ही’’ मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘‘जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे, लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वह अंतिम गेंद खेला तो वह मैच खत्म करेगा ही’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है। ’’

read more: रूसी रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग लगने पर लोग खिड़कियों से कूदे, छह की मौत

मुंबई इंडियस के 150 रन से ज्यादा के स्कोर में सीएसके के खराब क्षेत्ररक्षण का भी योगदान रहा जिसने कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जीवनदान दिये और कप्तान जडेजा ही दो बार कैच लपकने में विफल रहे, जडेजा ने कहा, ‘‘मैं कभी भी क्षेत्ररक्षण को हल्के में नहीं लेता और इस पर काम करना होगा। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर कुछ काम करना होगा और कैच लेने होंगे क्योंकि हम हर मैच में कैच नहीं छोड़ सकते।’’

धोनी की शानदार बल्लेबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं, दिग्गज वीरेंद्र सहवाग से लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी धोनी की जमकर सराहना कर रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ‘ओम फिनिशाय नम:’ लिखकर ट्वीट किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com