जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उलटफेर कर डायमंड हार्बर डूरंड कप के सेमीफाइनल में

जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उलटफेर कर डायमंड हार्बर डूरंड कप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 07:51 PM IST

जमशेदपुर, 17 अगस्त (भाषा) डायमंड हार्बर ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पदार्पण वर्ष को यादगार बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

रक्षापंक्ति के खिलाड़ी सैरुआटकिमा के दो गोल की मदद से डायमंड हार्बर ने यहां जेआरडी टाटा खेल परिसर में इंडियन सुपर लीग की टीम को 2-0 से हराया।

सैरुआटकिमा ने मैच के तीसरे और 41वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में मौजूद घरेलू टीम के दर्शकों को सन्न कर दिया।

अंतरिम कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में जमशेदपुर एफसी ने ब्रेक के बाद गेंद पर दबदबा बनाए रखा, लेकिन डायमंड हार्बर के गोलकीपर मिरशाद कूट्टप्पुन्ना और रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों ने उन्हें गोल करने नहीं दिया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता