डाइमंड हार्बर एफसी ने आईलीग दो का खिताब जीता

डाइमंड हार्बर एफसी ने आईलीग दो का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 08:04 PM IST

आइजोल, 19 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के डाइमंड हार्बर एफसी ने शनिवार को यहां मेजबान चानमारी एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग दो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

डाइमंड हार्बर और चानमारी दोनों ने शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए आईलीग में जगह बनाई।

हार के बावजूद चानमारी की टीम का शीर्ष दो में रहना सुनिश्चित हुआ क्योंकि स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा की टीम को शनिवार को एक अन्य मुकाबले में एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता