दीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त आठवें पायदान पर

दीक्षा जर्मन मास्टर्स में संयुक्त आठवें पायदान पर

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 04:53 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 04:53 PM IST

हैम्बर्ग (जर्मनी) 29 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर अमुंडी जर्मन मास्टर्स के तीसरे दौर में एक ओवर 74 का कार्ड खेलने के बावजूद तालिका में संयुक्त रूप से आठवें पायदान पर बनी हुई है।

शुरुआती दो दौर में 69 और 73 का कार्ड खेलने वाली दीक्षा तीसरे दौर में तीन बर्डी के मुकाबले चार बोगी कर बैठी।

कट में प्रवेश पाने वाली अन्य भारतीयों में वाणी कपूर (76) संयुक्त 21वें और अवनि प्रशांत (74) संयुक्त 36वें स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता