दक्षिण अफ्रीका ओपन में दीक्षा और प्रणवी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका ओपन में दीक्षा और प्रणवी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - April 9, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - April 9, 2025 / 07:29 PM IST

केपटाउन, नौ अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर जोबर्ग ओपन गोल्फ में शीर्ष-10 में जगह बनाने के बाद बृहस्पतिवार से यहां होने वाले दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन में अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

दीक्षा के साथ इस प्रतियोगिता में भारत की चार अन्य खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगी जिसमें प्रणवी उर्स, त्वेसा मलिक, अवनि प्रशांत और रिया पूर्वी शामिल है।

साल 2019 की चैम्पियन दीक्षा के पास इस टूर्नामेंट से जुड़ी अच्छी यादें है। यह लेडीज यूरोपीय टूर पर दीक्षा का पहला खिताब था।

दीक्षा मौजूदा सत्र में बेहतरीन लय में है। वह मोरक्को में लल्ला मेरीम कप में उपविजेता रही और पिछले हफ्ते जोबर्ग में संयुक्त आठवें पायदान पर थी। वह न्यू साउथ वेल्स ओपन में संयुक्त 11वें पायदान पर थी जबकि ‘एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में पांचवें स्थान पर है।

टूर्नामेंट में 35 देशों के 132 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पांच बार की चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका की ली एन पेस यहां खिताब की बड़ी दावेदार होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता