दिशा और आराध्य ने इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन में किया उलटफेर
दिशा और आराध्य ने इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन में किया उलटफेर
पुणे, 28 अगस्त (भाषा) भारत के दिशा संतोष और आराध्य शर्मा ने बुधवार को यहां इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के एकल के शुरुआती दौर में बड़ा उलटफेर किया।
दिशा ने चीनी ताइपे की छठी वरीयता प्राप्त लियाओ जुई ची को 21-15 21-18 से जबकि क्वालीफायर आराध्य शर्मा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त साई प्रसाद तीगाला को 15-21 21-7 21-15 से हराया।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में टंकारा ज्ञान दत्तू तलसिला ने ऑस्ट्रेलिया के श्रेय ढांड को 20-22, 21-19, 23-21 से जबकि गैरवरीयता प्राप्त प्रतीक कौंडिल्य ने दसवीं वरीयता प्राप्त साई श्रेयस पल्लेरला को 21-19, 21-12 से पराजित किया।
एक अन्य मैच में चीनी ताइपे के यांग चिएह डैन ने सोलहवीं वरीयता प्राप्त उमा महेश्वर रेड्डी पर 21-17, 21-10 से जीत दर्ज की। वर्गीस जेम्स ने आठवीं वरीयता प्राप्त अमन सुरेश को 21-16, 21-15 से हराकर उलटफेर किया।
लड़कियों के शुरुआती दौर में रुजुला रामू ने 16वीं वरीयता प्राप्त यश्वी भट्ट को करीबी मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-5 से हराया।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



