जोकोविच ने जिनेवा में सौवां कैरियर एकल खिताब जीता

जोकोविच ने जिनेवा में सौवां कैरियर एकल खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 10:35 PM IST

जिनेवा, 24 मई (एपी) नोवाक जोकोविच ने आखिरकार कैरियर का सौवां एकल खिताब जीत लिया जब उन्होंने जिनेवा ओपन फाइनल में शनिवार को हुबर्ट हुरकाज को 5 . 7, 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

जोकोविच ने नौ महीने पहले पेरिस ओलंपिक में कैरियर का 99वां एकल खिताब जीता था । उसके बाद से वह शंघाई मास्टर्स और मियामी मास्टर्स में दो फाइनल हार चुके हैं ।

अपने 38वें जन्मदिन के दो दिन बाद सौवां खिताब जीतने के लिये उन्हें तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी ।

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘मुझे यहां सौवां खिताब जीतने की खुशी है । मुझे इसके लिये काफी मेहनत करनी पड़ी ।’’

24 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच से अधिक एकल खिताब जिम्मी कोनोर्स (109) और रोजर फेडरर (103) के नाम हैं ।

एपी मोना

मोना