पर्याप्त तैयारी नहीं होने के बावजूद ड्रॉ शानदार नतीजा: विलियमसन |

पर्याप्त तैयारी नहीं होने के बावजूद ड्रॉ शानदार नतीजा: विलियमसन

पर्याप्त तैयारी नहीं होने के बावजूद ड्रॉ शानदार नतीजा: विलियमसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 29, 2021/7:57 pm IST

कानपुर, 29 नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्रॉ को सोमवार को अपनी टीम के लिए ‘शानदार नतीजा’ करार दिया क्योंकि दौरे के लिए उनकी टीम की तैयारी पर्याप्त नहीं थी।

दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने के एक दिन बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची थी। टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली गई जिसे भारत ने 3-0 से जीता।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब जीत की संभावना खत्म हो जाती है तो ड्रॉ अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है जिसके लिए प्रयास किया जाता है। पर्याप्त तैयारी का मौका नहीं मिलने के बाद कई खिलाड़ियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘नतीजा सिर्फ एक गेंद दूर था लेकिन अंत में रचिन (रविंद्र) ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और एजाज (पटेल) ने भी अंतिम कुछ ओवरों में बल्ले से काफी प्रतिबद्धता दिखाई जिसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच समाप्त हो गया।’’

भारत में जन्में दोनों खिलाड़ियों एजाज और रविंद्र ने शानदार जज्बा दिखाते हुए भारतीय स्पिनरों से आठ से अधिक ओवर तक सफलता से महरूम रखा और न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया।

विलियमसन ने कहा, ‘‘रोशनी कम हो रही थी और हमारे नौ विकेट गिर गए थे और इस तरह की चीजें टेस्ट मैच को शानदार बनाती है और इससे काफी भावनाएं जुड़ी होती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कल मैच संतुलित था और हमारे लिए पारंपरिक धारणा वाला टेस्ट क्रिकेट था, पूरे दिन बल्लेबाजी करो और मैच ड्रॉ कराओ, जो हाल के समय में अधिक नजर नहीं आता इसलिए यह काफी मजेदार रहा।’’

यह पूछने पर कि क्या न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सोचा था तो कप्तान ने कहा, ‘‘हमें पता था कि तीनों नतीजे संभव हैं। खुद को लक्ष्य का पीछा करने का मौका देना और काफी जल्दी लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करके मुसीबत में फंसने में काफी अंतर होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह मैच को अंत तक ले जाने से जुड़ा था और इसके बाद अगर हम करीब पहुंचते और सही स्थिति में होते तो प्रयास कर सकते थे लेकिन अंत में हम ऐसी स्थिति में नहीं थे।’’

विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पूरे दिन उन्हें काफी दबाव में डालकर रखा।

यह पूछने पर कि पांचवें दिन भी ग्रीन पार्क के विकेट पर बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं होने से क्या वह हैरान थे तो विलियमसन ने कहा, ‘‘विकेट अधिक नहीं टूटा था लेकिन मैच में नतीजा निकलना बेहद करीब था। यह कुल मिलाकर शानदार मैच रहा।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)