ईस्ट बंगाल ने डेविड से तीन साल का करार किया

ईस्ट बंगाल ने डेविड से तीन साल का करार किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 03:52 PM IST

कोलकाता, 18 जून (भाषा) सुपर कप फुटबॉल चैंपियन ईस्ट बंगाल एफसी ने मंगलवार को उभरते हुए भारतीय फारवर्ड डेविड लालहलानसांगा के साथ तीन साल के अनुबंध की घोषणा की।

भारत के सबसे प्रतिभावान युवा स्ट्राइकरों में से एक डेविड पिछले साल कलकत्ता फुटबॉल लीग और डूरंड कप में शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की पहली आईलीग खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डेविड ने एक बयान में कहा, ‘‘ईस्ट बंगाल एक बड़ा क्लब है जिसके भारत भर में लाखों प्रशंसक हैं। मुझे जुनूनी प्रशंसकों के सामने खेलना पसंद है।’’

डेविड को बर्खास्त किए गए मुख्य कोच इगोर स्टिमिक ने भारत के आखिरी दो विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया था जो कुवैत के खिलाफ घरेलू मैदान पर और कतर के खिलाफ उसके मैदान पर हुए थे। डेविड को हालांकि मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।

भाषा सुधीर

सुधीर