ईस्ट बंगाल ने बोली के दस्तावेज जमा किये, आईएसएल में पदार्पण के करीब

ईस्ट बंगाल ने बोली के दस्तावेज जमा किये, आईएसएल में पदार्पण के करीब

ईस्ट बंगाल ने बोली के दस्तावेज जमा किये, आईएसएल में पदार्पण के करीब
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 16, 2020 10:13 am IST

कोलकाता, 16 सितंबर ( भाषा ) ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग में पदार्पण की ओर कदम बढाते हुए फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड को बोली के लिये आमंत्रण (आईटीबी) के दस्तावेज जमा कर दिये ।

आईटीबी ईस्ट बंगाल समूह और उनके निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड ने जमा कराई है । क्लब ने ट्विटर पर यह जानकारी दी ।

आईएसएल के आयोजक अगले सप्ताह तक ईस्ट बंगाल के टूर्नामेंट में 11वीं टीम के रूप में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं ।

 ⁠

इस सत्र में आईएसएल खेलने की ऐन मौके पर की गई कवायद में ईस्ट बंगाल ने श्री सीमेंट को निवेशक बनाया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें अहम भूमिका निभाई ।

टूर्नामेंट नवंबर में गोवा में तीन जगहों पर खेला जायेगा ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में