Egypt enters quarter-finals : डोआला ( कैमरून ), 27 जनवरी ( एपी ) मोहम्मद सालाह ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल किया जिसकी मदद से मिस्र ने आइवरी कोस्ट को पेनल्टी शूटआउट में 5 . 4 से हराकर अफ्रीकी कप आफ नेशंस फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
भूमध्यवर्ती गिनी ने भी पेनल्टी शूटआउट में माली को 6 . 5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई ।
दोनों ही मैच अतिरिक्त समय के बाद भी गोलरहित बराबरी पर थे ।
अब क्वार्टर फाइनल में बुर्किना फासो का सामना ट्यूनीशिया से, सेनेगल का भूमध्यवर्ती गिनी से, जाम्बिया का मेजबान कैमरून से और मिस्र का मोरक्को से होगा ।
मिस्र रिकॉर्ड सात बार अफ्रीकी चैम्पियन रह चुका है लेकिन 2010 के बाद से कप आफ नेशंस नहीं जीता ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत की नजरें इंडोनेशिया के खिलाफ बड़ी जीत पर ,…
3 hours agoश्रीलंका के चार विकेट पर 210 रन
3 hours agoकई बार अहम को भूलकर टिके रहना होता है :…
3 hours ago