लीड्स, 24 जून (भाषा) भारतीय गेंदबाजों को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली और जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 117 रन बना लिये ।
अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 96 रन बनाये ।
जैक क्राउली 42 और बेन डकेट 64 रन बनाकर खेल रहे हैं । इंग्लैंड को जीत के लिये 254 रन और बनाने हैं जबकि दो सत्र का खेल बाकी है ।
भाषा मोना
मोना