शर्मनाक हार के बाद सहायक कोच के पद से बर्खास्त किए गए ग्राहम थोर्प, ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हारी थी टीम
पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को ऑस्ट्रेलिया में टीम की शर्मनाक हार के बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया।
Graham Thorpe assistant coach
Graham Thorpe assistant coach
लंदन, चार फरवरी (भाषा) पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को ऑस्ट्रेलिया में टीम की शर्मनाक हार के बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के सहायक कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड के पुरुष सहायक कोच के रूप में अपना पद छोड़ दिया है।’’
read more: यहां के स्कूलों को फिर बंद करने का आदेश, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही अपने से हट चुके है। ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हारने के बाद वह टीम के तीसरे सहयोगी सदस्य है।
ईसीबी से जारी बयान में थोर्प ने कहा, ‘‘ मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि इतने अच्छे खिलाड़ियों और कोच के साथ काम किया है । मैं इन्हें जीवन भर अपना दोस्त मानता हूं।’’
read more: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना के मौतों का सिलसिला, आज 19 लोगों ने तोड़ा दम, मिले इतने नए मरीज
जाइल्स के स्थान पर बुधवार को अंतरिम प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘ मैं इंग्लैंड के कोचिंग सहयोगी के तौर पर कई वर्षों तक काम करने के लिए ग्राहम को धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
टेस्ट कप्तान जो रूट की आलोचना के बाद भी स्ट्रॉस ने उनका समर्थन करते हुए ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘ जो (रूट) से बात करने के बाद यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस टीम को आगे ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है।’’

Facebook



