लंच तक इंग्लैंड के तीन विकेट पर 131 रन

लंच तक इंग्लैंड के तीन विकेट पर 131 रन

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 07:11 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 07:11 PM IST

लंदन, 27 जुलाई (एपी) आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों और जो रूट का अहम विकेट झटक लिया।

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पहले सत्र में तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये। हैरी ब्रूक 48 रन और मोईन अली 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

श्रृंखला का पहला टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करने वाली आस्ट्रेलियाई टीम एशेज अपने नाम कर चुकी है।

इंग्लैंड ने केवल 60 गेंद में बिना विकेट गंवाये 50 रन बना लिये थे। पहले विकेट के लिए आक्रामक अर्धशतकीय साझेदारी में अहम रहे बेन डकेट 12वें ओवर में 41 रन पर आस्ट्रेलियाई टीम के रिव्यू लेने के बाद आउट हुए। मिशेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लपका।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अगले ओवर में जाक क्रॉले (22 रन) को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद रूट महज पांच रन ही बना पाये थे कि जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे आस्ट्रेलिया ने अहम विकेट हासिल किया। इंग्लैंड ने 73 रन के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिये थे।

रूट के आउट होने के महज सात गेंद बाद ब्रूक को विकेटकीपर कैरी ने जीवनदान दिया, जब वह उनका कैच लपकने से चूक गये। फिर ब्रूक ने सकारात्मक बल्लेबाजी जारी रखते हुए अभी तक पहले सत्र के अंत तक सात चौके और दो छक्के जड़ दिये थे।

ब्रूक ने मिशेल स्टार्क पर लगातार चौके जड़ने के बाद लंच से पहले ओवर में एक छक्का जड़ा।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर