इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अक्टूबर में पहले पाकिस्तान दौरे की तैयारी में

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अक्टूबर में पहले पाकिस्तान दौरे की तैयारी में

  •  
  • Publish Date - January 7, 2021 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

कराची, सात दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इस साल अक्टूबर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी जबकि इस दौरान पुरुष टीम भी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को यह घोषणा की।

इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि इसी दिन पुरुष टीम भी मेजबान टीम के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप के मुकाबले खेलेगी। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 अक्टूबर को कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।

पुरुष टीम 2005 से पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आएगी।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, ‘‘विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता