इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - June 28, 2023 / 03:38 PM IST

लंदन, 28 जून (भाषा) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को यहां लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में पहले टेस्ट दो विकेट से जीत दर्ज की थी। उसने पिछले मैच की अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्कॉट बोलैंड की जगह शामिल किया।

स्टार्क भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेले थे जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने किसी मुख्य स्पिनर को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है और सभी तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिसमें जोश टंग चौथे तेज गेंदबाज होंगे। टंग ने इस महीने आयरलैंड के खिलाफ लार्ड्स पर एशेज वार्मअप में स्वप्निल पदार्पण किया था और वह टीम के लिये दूसरे ही मैच में खेलेंगे।

टंग को ऑफ स्पिनर मोईन अली की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

भाषा नमिता

नमिता