एथनेज और हॉज ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटकों से उबारा

एथनेज और हॉज ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटकों से उबारा

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 09:10 PM IST

नॉटिघम, 19 जुलाई (भाषा) एलेक एथनेज और केवम हॉज के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 212 रन बनाए।

एथनेज 65 और हॉज 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब वेस्टइंडीज ने तीन विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे। एथनेज और हॉज चौथे विकेट के लिए अभी तक 128 रन जोड़ चुके हैं।

वेस्टइंडीज की टीम अब इंग्लैंड से 204 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पारी की शुरुआत की। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (48) और मिकाइल लुइस (21) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज में 31 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए।

इनमें से दो विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने लिए। उन्होंने लुईस को आउट करने के बाद उनकी जगह लेने के लिए उतरे कर्क मैकेंजी (11) को भी पवेलियन भेजा। इस बीच तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने ब्रेथवेट को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता