सिराज का सामना करना बल्लेबाजों के लिये हमेशा चुनौतीपूर्ण : मोईन अली

सिराज का सामना करना बल्लेबाजों के लिये हमेशा चुनौतीपूर्ण : मोईन अली

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 05:25 PM IST

लंदन, छह अगस्त (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की दिलेरी और विषमताओं में घुटने नहीं टेकने का उनका जज्बा उन्हें दूसरों से अलग करता है और किसी भी बल्लेबाज के लिये उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण है ।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला 2 . 2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने 23 विकेट चटकाये ।

मोईन ने जीएफएस डेवलपमेंट्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सिराज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में शानदार रहा है । उसकी ऊर्जा, आक्रामकता और निरंतरता शानदार रही है । वह भारत के लिये मैच विनर है और बल्लेबाजों के लिये उसका सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात गेंद पर नियंत्रण की उसकी काबिलियत है । वह दिलेर है और कभी हार नहीं मानता । यही बात उसे खास बनाती है । उसने जो प्रभाव छोड़ा है , उसका पूरा श्रेय उसको जाता है ।’’

भाषा मोना

मोना