अपने ही फैसले से पलटा पाकिस्तान का ये क्रिकेटर, पांच साल बाद फिर करेंगे मैदान में वापसी, भुगत चुके हैं फिक्सिंग की सजा

अपने ही फैसले से पलटा पाकिस्तान का ये क्रिकेटरः Fast bowler Mohammad Aamir announced his retirement from international cricket

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 08:14 PM IST

कराची : पाकिस्तान के बायें हाथ के विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल लिया है और वह जून में होने वाले टी20 विश्व कप में चयन के लिये उपलब्ध होंगे।

Read More : JIO Best Recharge Plan: जियो ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट, अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ हर दिन मिलेगा 2GB डेटा, बस अभी करना होगा ये काम 

आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच प्रतिबंध झेलना पड़ा था और वह कुछ समय के लिये जेल भी गया था । उसने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । वह दुनिया भर में टी20 लीग खेल रहा है और अब मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे वापसी के लिये मना लिया है।

Read More : मुरादाबाद में सपा के सांसद ST हसन और भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह के बीच मुकाबला, बिजनौर से दीपक सैनी सपा उम्मीदवार…देखें लिस्ट 

आमिर ने एक्स पर लिखा ,‘‘पाकिस्तान के लिये खेलना सपना है । जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हमें अपने फैसले बदलने पड़ते हैं । मेरे और पीसीबी के बीच सकारात्मक बात हुई है और उन्होंने मुझे यह महसूस कराया है कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं ।’’ आमिर ने पाकिस्तान के लिये आखिरी टी 20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था।

Read More : Holika Dahan 2024 : राशिनुसार होलिका दहन में ये चीजें करें अर्पित, होगी धन दौलत की प्राप्ति, नौकरी में मिलेगी सफलता