फेडरर की योजना अक्टूबर में स्विस इंडोर ट्रॉफी से वापसी करने की

फेडरर की योजना अक्टूबर में स्विस इंडोर ट्रॉफी से वापसी करने की

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 08:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

लंदन, 26 अप्रैल (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने खेल से एक साल से अधिक समय तक खेल से दूर रहने के बाद अक्टूबर में स्विस इंडोर्स ट्रॉफी से वापसी करने की योजना बनाई है।

बासेल में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता की वेबसाइट पर जारी बयान में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन को ‘ आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट में शामिल किया गया । वह इस प्रतियोगिता में संरक्षित नौवीं  रैंकिंग के साथ शामिल होंगे। 

उनके प्रतिनिधि टोनी गॉडसिक ने द एसोसिएटेड प्रेस से फेडरर की इस योजना की पुष्टि की।

वेबसाइट के अनुसार, फेडरर का पहला मैच 25 अक्टूबर को होगा।

स्विट्जरलैंड के इस 40 साल के खिलाड़ी ने बीते साल सात जुलाई को विंबलडन क्वार्टर फाइनल में हुबर्ट हुर्काज से 6-3, 7-6 , 6-0 से हारने के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।

उनके दाएं घुटने में परेशानी है, जिससे निपटने के लिए उन्हें पिछले डेढ़ साल में तीन बार ऑपरेशन करवाना पड़ा।

इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने स्विस इंडोर ट्रॉफी को 10 बार जीता है।

एपी आनन्द मोना

मोना