मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर

मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर

मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: March 2, 2021 6:16 am IST

मियामी, दो मार्च (एपी) दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस महीने होने वाले मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है जिससे कि टूर में वापसी की अपनी तैयारी को अधिक समय दे सकें।

फेडरर के एजेंट ने यह जानकारी दी।

पिछले सत्र में दायें घुटने के दो आपरेशन के बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर एक साल से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेले हैं।

 ⁠

अगस्त में 40 बरस के होने वाले फेडर की अगले महीने कतर के दोहा में 14 मार्च से शुरू हो रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के साथ टूर पर वापसी की योजना है।

फेडरर को 24 मार्च से मियामी में शुरू हो रहे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना था लेकिन उनके एजेंट टोनी गॉडसिक ने सोमवार को बताया कि वह वहां नहीं खेलेंगे।

गॉडसिक ने ईमेल पर एपी को बताया, ‘‘दोहा और शायद दुबई के बाद, (फेडरर) वापस जाएगा और ट्रेनिंग करेगा।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में