फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर

फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज : भारतीय ग्रैंडमास्टर शशिकिरण छठे दौर के बाद शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 01:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Fide Grand Swiss Chess updates : रीगा ( लाटविया), दो नवंबर ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के छठे दौर में रूस के अलेक्जेंडर रेडके को हराकर चार अन्य के साथ संयुक्त बढत हासिल कर ली ।

शशिकिरण ने रूस के युवा खिलाड़ी को 53 चालों में हराया । वह अलीरजा फिरोजा, अलेक्जेइ शिरोव, एवजेनी नाजेर और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के साथ 4 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

सातवे दौर में उनका सामना लाग्रेव से होगा ।

महिला वर्ग में डी हरिका ने जॉर्जिया की निनो बास्टियाश्विली से ड्रॉ खेला और अब वह छह अन्य के साथ तीसरे स्थान पर है ।

पुरूषों में निहाल सरीन ने अपराजेय अभियान जारी रखते हुए चेक गणराज्य के डेविड नवारा को ड्रॉ पर रोका । वह 15 अन्य के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं ।

ओपन वर्ग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय पी हरिकृष्णा ने मथियास ब्लूबॉम के साथ ड्रॉ खेला । वहीं रौनक साधवानी ने हमवतन डी गुकेश को हराया । आर प्रज्ञानानंदा को रूस के अलेक्सा साराना ने और एस पी सेतुरमन को भी रूस के एंटोन डेमचेंको ने मात दी ।

हरिका और आर वैशाली ने ड्रॉ खेले जबकि वर्तिका अग्रवाल, पद्मिनी राउत और दिव्या देशमुख हार गईं ।

भाषा मोना

मोना