फीफा वर्ल्डकप, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर की शुरुआत
फीफा वर्ल्डकप, फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर की शुरुआत
कजान (रूस)। पूर्व फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस ने फ़ीफा वर्ल्ड कप 2018 में शनिवार को अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर की। फ्रांस की ओर से एंटोनियो ग्रीजमैन और पोग्बा ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिले जेडिनाक ने गोल किए किया।
खेल के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को ज्यादा मौके नहीं बनाने दिए। उसके खिलाड़ी फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ग्रीजमैन को घेरे रहे। लेकिन दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया इस प्रदर्शन को कायम नहीं रख पाई।
यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्डकप, पहली बार खेल रहे आइसलैंड ने अर्जेटीना को 1-1 पर रोका
पहला हाफ गोलरहित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को ज्यादा मौके नहीं बनने दिए और उसके मुख्य खिलाड़ी ग्रीजमैन को खुलकर नहीं खेलने दिया, लेकिन दूसरे हाफ में वो अपन खेल को जारी नहीं रख पाई। हालांकि फ्रांस की टीम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेली, लेकिन दूसरे हाफ में मिले कई मौकों को वह गोल में तब्दील नहीं कर सकी। मैच के तीनों गोल इसी हाफ में हुए।
खेल के 56वें मिनट में जब फ्रांस के ग्रीजमैन को रोकने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया के रिस्डन उन्हें गिरा दिया। इससे उन्हें येलो कार्ड मिला, साथ ही फ्रांस को पेनाल्टी भी मिल गई। इस पेनाल्टी को ग्रीजमैन गोल में तब्दील करने में सफल रहे। इसके सिर्फ 4 मिनट बाद ही फ्रांस के खिलाड़ी की गलती से ऑस्ट्रेलिया को भी पेनाल्टी मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के जेडिनाक ने इस पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर लाया।
यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा, मॉडल्स और स्टार्स होती थीं प्रेजेंट
इसके बाद ऐसा लग रहा था कि अब मैच का रोमांच खत्म हो गया लेकिन 81वें मिनट में फ्रांस के पोग्बा ने गेंद को गोलकीपर के उपर से गोलपोस्ट में डाल दिया। इससे फ्रांस 2-1 से आगे हो गया और मैच खत्म होते तक यही स्कोर रहा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



