फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर,मौजूदा चैम्पियन जर्मनी 80 बरस बाद पहले राउंड में ही बाहर

फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर,मौजूदा चैम्पियन जर्मनी 80 बरस बाद पहले राउंड में ही बाहर

  •  
  • Publish Date - June 28, 2018 / 02:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मॉस्को। फीफा विश्व कप 2018 में चैंपियन जर्मनी बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। ग्रुप एफ के एक मैच में साउथ कोरिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर कर दिया।

ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया, विश्व कप में आइसलैंड का सफर खत्म

साउथ कोरिया की ओर से किम यंग ग्वोन और सोन हियुंग मिन ने इंजरी टाइम में 1-1 गोल दागे। इधर साउथ कोरिया ये मुकाबला जीतने के बाद भी विश्वकप से बाहर हो गई।  इधर ग्रुप एफ के ही एक मैच में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हरा दिया और अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली। वहीं हार के बावजूद मैक्सिको भी अगले दौर में पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- खुद को कमिश्नर बताने वाले युवक की कोर्ट परिसर में हुई जमकर धुनाई

ग्रुप एफ की बात करें तो स्वीडन 6 अंक के साथ टॉप पर है। जबकि मेक्सिको भी 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। साउथ कोरिया तीसरे और जर्मनी चौथे नंबर पर है। इधर ग्रुप ई के एक मुकाबले में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ब्राजील ग्रुप में टॉप पर है।

ये भी पढ़ें- भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में पुलिस जांच पूरी, नहीं हाथ आया कोई पुख्ता सबूत

ग्रुप ई से ही अंतिम-16 के लिए क्वॉललिफाइ करने वाली दूसरी टीम स्विट्जरलैंड रही। जिसने कोस्टा रिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। आज ग्रुप एच में सेनेगल और कोलंबिया की भिड़ंत होगी। जबकि जापान औऱ पोलैंड के बीच भी मुकाबला होगा। इधर ग्रुप जी में इंग्लैंड की बेल्जियम से। तो पनामा की ट्यूनिशिया की टक्कर होगा।

 

वेब डेस्क, IBC24