पीएसएल के पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रू की वित्तीय अनियमितता पायी गयी: पीसीबी

पीएसएल के पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रू की वित्तीय अनियमितता पायी गयी: पीसीबी

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कराची, एक अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन एहसान मनी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दो चरणों के ऑडिट में करीब 200 करोड़ रूपये की वित्तीय अनियमिततायें पायी गयी थीं।

बुधवार को ‘पब्लिक अकाउंट्स कमिटी’ के समक्ष पेश हुए मनी को सदस्यों के सवालों का सामना करना पड़ा।

मनी ने इसमें कहा कि पीसीबी स्वायत्त संस्था और वह प्रत्येक ऑडिट की रिपोर्ट को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखते।

मनी ने समिति के समक्ष और बाद में मीडिया के सामने स्वीकार किया किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के पहले दो चरण में करीब 200 करोड़ रूपये की वित्तीय धांधली हुई।

भाषा नमिता मोना

मोना