T20 World Cup 2024 : पूर्व कप्तान ने किया अक्षर और पंत का समर्थन, टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने पर दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024: अक्षर ने पूरे सत्र में 7.06 के इकोनोमी रेट से शानदार गेंदबाजी की है और बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 07:35 PM IST

T20 World Cup 2024 : नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि अक्षर पटेल आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे क्योंकि उन्हें मैच की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी खिलाया जा सकता है। अक्षर ने पूरे सत्र में 7.06 के इकोनोमी रेट से शानदार गेंदबाजी की है और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

read more : TMKOC Show Latest News : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ये एक्टर अचानक हुआ लापता, मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग 

T20 World Cup 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक गांगुली ने कहा, ‘‘निश्चित ही अक्षर को शामिल किया जायेगा। मेरे हिसाब से टी20 विश्व कप में ऋषभ और अक्षर दोनों का ही चयन निश्चित है। टी20 में जिस तरह चीजें आगे बढ़ रही हैं तो रोहित चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी आठवें नंबर पर उतरे और बल्लेबाजी करे तथा 15-20 रन दे जो कि अक्षर आसानी से कर सकता है। और अगर कोई स्पिनरों के खिलाफ तेजी से रन जुटाये तो अक्षर ऐसा भी कर सकता है। ’’

जडेजा और अक्षर को लेकर बोले गांगुली

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा और अक्षर के साथ यही फायदा है। दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं।’’ गांगुली ने अक्षर की बल्लेबाजी में मदद की है और उन्होंने कहा कि इस आलराउंडर में टेस्ट के साथ टी20 में भी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।

संजू और पंत को लेकर बोले गांगुली

मौजूदा आईपीएल में तीन अर्धशतक जड़कर पंत ने दिखा दिया है कि वह कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। विकेटकीपर के स्थान के लिए उनके सामने संजू सैमसन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की चुनौती है। लेकिन गांगुली को भरोसा है कि उत्तराखंड का 26 साल का खिलाड़ी भारतीय टीम में निश्चित रूप से शामिल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऋषभ और संजू पसंद हैं। ऋषभ टी20 विश्व कप की टीम में जायेंगे। संजू भी जा सकते हैं। ऐसा नहीं कह रहा हूं कि उसे नहीं जाना चाहिए। वह भी अच्छा खिलाड़ी है। अगर चयनकर्ताओं को लगता है तो दोनों जा सकते हैं। ’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp