Cricketer K Lalremruata Passes Away: क्रिकेट खेलते वक्त इस मशहूर क्रिकेटर की मौत, मैदान पर ही तोड़ा दम, खेल जगत में शोक की लहर

क्रिकेट खेलते वक्त इस मशहूर क्रिकेटर की मौत, मैदान पर ही तोड़ा दम, Former Ranji cricketer K Lalremruata passes away

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 08:14 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 11:25 PM IST

Cricketer K Lalremruata Passes Away. Image Source- IBC24 Coustomize

HIGHLIGHTS
  • स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर गिरने से हुई मौत
  • रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम का प्रतिनिधित्व
  • मिजोरम क्रिकेट संघ ने जताया गहरा शोक

आइजोल: Cricketer K Lalremruata Passes Away मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा की यहां गुरुवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गिरने के बाद मौत हो गई। आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया। मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी दी ।

Cricketer K Lalremruata Passes Away उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिये खेला और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिये भी खेले। मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा ,‘ उनके परिवार के साथ हजारी संवेदनायें । भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति दे।’’

खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है

इन्हे भी पढ़ें:-

के. लालरेमरूआटा कौन थे?

के. लालरेमरूआटा मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर थे, जिन्होंने राज्य का प्रतिनिधित्व घरेलू क्रिकेट में किया था।

के. लालरेमरूआटा की मौत कैसे हुई?

एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।

के. लालरेमरूआटा की उम्र कितनी थी?

उनकी उम्र 38 वर्ष थी।

उन्होंने किन प्रमुख टूर्नामेंटों में मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया?

उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात बार मिजोरम के लिए खेला।

वह आखिरी बार किस टीम के लिए खेल रहे थे?

वह दूसरे डिविजन टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे।