Cricketer K Lalremruata Passes Away. Image Source- IBC24 Coustomize
आइजोल: Cricketer K Lalremruata Passes Away मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा की यहां गुरुवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गिरने के बाद मौत हो गई। आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिये खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया। मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी दी ।
Cricketer K Lalremruata Passes Away उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिये खेला और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिये भी खेले। मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा ,‘ उनके परिवार के साथ हजारी संवेदनायें । भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति दे।’’
खबर अभी ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है
इन्हे भी पढ़ें:-