Bray Wyatt passed away: WWE के पूर्व चैंपियन का निधन, महज 36 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सामने आई ये वजह

Former WWE Champion Bray Wyatt passed away पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 11:35 AM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 12:14 PM IST

Former WWE Champion Bray Wyatt passed away: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) स्टार ब्रे वायट का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। WWE रेसलिंग वर्ल्ड में काफी कम समय में एक अलग पहचान बनाने वाले ब्रे वायट और द फींड नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने इसको लेकर किसी को भी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अचानक रिंग से उनकी दूरी जरूर फैंस के मन में संदेह जता दिया था।

Read More: Best Pension Plan: पेंशन की नो टेंशन.. मात्र इतने रुपये निवेश कर पायेंगे उम्रभर अच्छी पेंशन, जानिए डिटेल्स 

ट्रिपल एच ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक निधन हो गया है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं और मेरा सभी से यह निवेदन है कि हमें ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें