भारत के चारों ग्रीको रोमन पहलवान अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में हारे

भारत के चारों ग्रीको रोमन पहलवान अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में हारे

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 05:16 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 05:16 PM IST

नोवी साद (सर्बिया), 20 अक्टूबर (भाषा) भारत के ग्रीको रोमन पहलवान अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन सोमवार को एक भी मुकाबला नहीं जीत सके और सभी चार खिलाड़ियों को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

गौरव (63 किग्रा), अंकित (77 किग्रा), रोहित बूरा (87 किग्रा) और जोगिंदर राठी (130 किग्रा) किसी भी तरह की चुनौती पेश नहीं कर पाए और अपने-अपने मुकाबले बुरी तरह हार गए।

गौरव का मुकाबला किर्गिस्तान के कुट्टूबेक ए अब्दुराजाकोव से था और वह तकनीकी श्रेष्ठता के कारण हार गए। अंकित को सर्बिया के जालान पेक के खिलाफ इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा।

रोहित को क्वालीफिकेशन राउंड में अमेरिका के पेटन जे जैकबसन से जबकि जोगिंदर को उज्बेकिस्तान के दामिरखोन रख्मातोव से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा

पंत

पंत