लाहिड़ी और भुल्लर सहित चार भारतीयों ने कट में जगह बनाई |

लाहिड़ी और भुल्लर सहित चार भारतीयों ने कट में जगह बनाई

लाहिड़ी और भुल्लर सहित चार भारतीयों ने कट में जगह बनाई

:   Modified Date:  August 19, 2023 / 02:40 PM IST, Published Date : August 19, 2023/2:40 pm IST

न्यूकैसल (इंग्लैंड), 19 अगस्त (भाषा) पहले दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया जिससे वह तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंटरनेशनल सीरीज इंग्लैंड गोल्फ चैंपियनशिप के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

लाहिड़ी दूसरे दौर के बाद संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज जेसन कोक्राक (67-69) और डेविड पुइग (70-65) से तीन शॉट पीछे हैं।

भारत के एक अन्य खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला। पहले दौर में 76 का कार्ड खेलकर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भुल्लर ने दूसरे दौर के शानदार प्रदर्शन से कट में जगह बनाई। वह अभी संयुक्त 39वें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी और भुल्लर के अलावा अजितेश संधू (71-72) और अनुभवी ज्योति रंधावा (74-71) भी कट में जगह बनाने में सफल रहे। संधू संयुक्त 39वें और रंधावा संयुक्त 62वें स्थान पर हैं।

भारत के कई खिलाड़ी हालांकि कट में जगह बनाने से चूक गए। इनमें एसएसपी चौरसिया (75-71), करणदीप कोचर (77-70), एस चिक्कारंगप्पा (76-71), राशिद खान (73-75), जीव मिल्खा सिंह (74-75), शिव कपूर (75-74), विराज मदप्पा (79-71), खलिन जोशी (74-76), हनी बैसोया (78-72), वीर अहलावत (78-76), राहिल गंगजी (77-77) और दूसरे दौर में नहीं खेलने वाले कार्तिक शर्मा शामिल हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)